Posts

जीवन धारा II प्लान (प्लान संख्या - 872)

Image
➡️ जीवन धारा II प्लान खरीदने के लिए अधिकतम उम्र की सीमा 80 साल, 70 साल और 65 साल मायनस डिफरमेंट पीरियड है . रेगुलर प्रीमियम: डेफरमेंट पीरियड 5 साल से 15 साल तक होता है. सिंगल प्रीमियम: डेफरमेंट पीरियड 1 साल से 15 साल तक होता है. सिंगल लाइफ एन्युटी और जॉइंट लाइफ एन्युटी । ➡️ इस पॉलिसी में निवेश करने पर सालाना आधार पर 5.5 फीसदी ब्याज दर का लाभ निवेशकों को मिलेगा . यह ब्याज दो पेमेंट विकल्प को स्थगित करने और बचे शेयर पर मिल रहा है. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को एकमुश्त मैच्योरिटी का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में यह स्कीम एक मनी बैक प्लान की तरह काम करती है, जिसमें आपको समय-समय पर पैसे मिलेंगे । LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | बीमा कंपनी | Life Insurance | Jeevan Beema |

जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy)

Image
एलआईसी जीवन उमंग योजना - टेबल न. 845 एलआईसी की जीवन उमंग योजना एंडॉवमेंट के साथ-साथ आजीवन बीमा योजना है, जो पालिसीधारक को प्रीमियम भुगतान की अवधि के अंत से उसके जीवित रहने तक (आजीवन) नियमित भुगतान प्रदान करती है। यह एक पार्टीसिपेटिंग योजना है और इसके तहत पालिसीधारक को सिंपल रिवर्सनरी बोनस के साथ साथ फाइनल एडिसन बोनस का लाभ भी मिलता है। ➡️ सुझाव/प्रतिक्रिया/नई पॉलिसी लेने हेतु यहां क्लिक करें एलआईसी जीवन उमंग योजना की प्रमुख विशेषताएं: यह एंडॉमेंट के साथ साथ एक आजीवन बीमा योजना है। प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित रकम के 8% का लाभ - आजीवन अथवा 100 वर्ष की आयु तक। इस योजना के तहत सिंपल रिवर्सनरी बोनस के साथ साथ फाइनल एडिसन बोनस का लाभ। प्रीमियम, मृत्यु लाभ और परिपक्वता (मैचुरिटी) लाभ पर कर लाभ। एलआईसी जीवन उमंग योजना के तहत होनेवाले लाभ नीचे सूचीबद्ध तरीके से एलआईसी जीवन उमंग योजना के लाभ दिए गए हैं। मृत्यु लाभ : यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु "जोखिम प्रारंभ तिथि" से पहले होती है तो  - भुगतान किए गए सभी प्रीमियम नॉमिनी (नामांकित व्यक्ति) को वापस कर दी जाती है। यदि पॉलिसीधारक की म

LIC की ये दमदार पॉलिसी बन सकती है बुढ़ापे की लाठी, 100 साल तक मिलेंगे 36 हजार सालाना, जानें इसके डीटेल्‍स

Image
जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट पॉलिसी है. इस स्‍कीम में आपको इनकम के साथ-साथ सुरक्षा का भी लाभ मिलता है. इस पॉलिसी में आप 15, 20, 25 या 30 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं  । ➡️ग्राहक प्रतिक्रिया फॉर्म भरें          भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC पर ज्‍यादातर लोग भरोसा करते हैं. इसे एक सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा जाता है. एलआईसी आपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई तरह की स्‍कीम लेकर आती है. इन्‍हीं में से एक है एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) ।  जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट पॉलिसी है. इस स्‍कीम में आपको इनकम के साथ-साथ सुरक्षा का भी लाभ मिलता है. इस पॉलिसी में आप 15, 20, 25 या 30 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं.  एलआईसी के चीफ एक्जीक्यूटिव डॉ. सर्वेश सुधाकर से यहां जानिए पॉलिसी से जुड़ी तमाम बातें। ये पॉलिसी दूसरी स्कीम्स से अलग है. इस पॉलिसी के तहत 90 दिन से लेकर 55 वर्ष की आयु के सभी व्यक्ति लाभ ले सकते हैं. इसमें आपको लाइफ कवर के साथ परपक्वता पर रकम मिल जाती है  ।  साथ ही मैच्योरिटी की अवधि पूरी होने पर, एक फिक्स्ड इनकम आपके बैंक अकाउंट में आने लग जाती है  ।

LIC agent कैसे बने । योग्यता । सैलरी । फायदे । एलआईसी में कैरियर कैसे बनाएं । LIC agent बनने के लिए आवेदन | LIC Exam

Image
✴️भारत में बहुत सारी जीवन बीमा कंपनी है लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी यानी कि एलआईसी भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की एक बहुत बड़ी बीमा कंपनी है और बहुत से लोग इसके माध्यम से अपना बीमा करवाते हैं लोग LIC के माध्यम से अपना बीमा तो करवाते हैं लेकिन LIC में बीमा करवाने के लिए हमें एजेंट की जरूरत पड़ती है अगर आप भी एलआईसी बीमा एजेंट बनना चाहते हैं लेकिन आपको बीमा एजेंट कैसे बने एलआईसी में इसके लिए विस्तृत जानकारी मालूम नहीं हैं तो इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताएंगे कि LIC Agent कैसे बने।  ➡️ आवेदन करने के लिए क्लिक करें बीमा अभिकर्ता हम कैसे बन सकते हैं और lic द्वारा हम पैसे कैसे कमा सकते हैं इस कार्य को हम एजेंट बनकर पार्ट टाइम के रूप में भी कर सकते हैं और फुल टाइम एजेंट बनकर भी कर सकते हैं इस आर्टिकल में आपको एलआईसी एजेंट कैसे बने, एजेंट बनने के लिए योग्यता क्या क्या लगती है और एलआईसी एजेंट सैलरी क्या होती है इसके बारे में विस्तृत जानकारी इस लेख के माध्यम से मिलने वाला है इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक पढ़े। जब हम किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए जाते हैं तो एक निश्चि

आप अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करें LIC की इस योजना में निवेश करके ।

Image
इस पॉलिसी के बारे में जानें,  ब च्चे किस उम्र तक पॉलिसी ले सकते हैं,  इस तरह आप प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं । संपूर्ण जानकारी एवं प्लान लेने के लिए मुझे कॉल करें डॉ. सर्वेश सुधाकर - कॉल & व्हाट्सएप : 8273195247, 9927292925   ✉️ licindia.job@gmail.com LIC के आपको इस प्लान में करना होगा निवेश , प्रतिदिन 100 रुपये से भी कम की बचत करके आप सुरक्षित कर सकते हैं अपने बच्चों का भविष्य । LIC  देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और देश के हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फंड लाती है।  LIC Jeevan Tarun Plan  बच्चों के लिए पेश किया जाने वाला एक उत्पाद है। इस योजना में निवेश करके आप अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। ➡️ पॉलिसी लेने के लिए ग्राहक प्रतिक्रिया फॉर्म भरें माता-पिता बनने के लिए कई जिम्मेदारियां होती हैं। अब प्लेस्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक बच्चे को लेकर प्लानिंग करने की जरूरत है। यह आपको बेहतर शिक्षा के साथ आपके बच्चे का बेहतर भविष्य देता है। इसलिए आपको ऐसे इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करना चाहिए, जिनमें जोखिम कम हो। भारत में लोग अभी भी गारंटीड रिटर्न प्लान  (Guarantee