जीवन धारा II प्लान (प्लान संख्या - 872)
➡️जीवन धारा II प्लान खरीदने के लिए अधिकतम उम्र की सीमा 80 साल, 70 साल और 65 साल मायनस डिफरमेंट पीरियड है. रेगुलर प्रीमियम: डेफरमेंट पीरियड 5 साल से 15 साल तक होता है. सिंगल प्रीमियम: डेफरमेंट पीरियड 1 साल से 15 साल तक होता है. सिंगल लाइफ एन्युटी और जॉइंट लाइफ एन्युटी ।
➡️इस पॉलिसी में निवेश करने पर सालाना आधार पर 5.5 फीसदी ब्याज दर का लाभ निवेशकों को मिलेगा. यह ब्याज दो पेमेंट विकल्प को स्थगित करने और बचे शेयर पर मिल रहा है. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को एकमुश्त मैच्योरिटी का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में यह स्कीम एक मनी बैक प्लान की तरह काम करती है, जिसमें आपको समय-समय पर पैसे मिलेंगे ।
LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | बीमा कंपनी | Life Insurance | Jeevan Beema |
Comments
Post a Comment
LIC of India में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं licofindia.ksj@gmail.com