LIC agent कैसे बने । योग्यता । सैलरी । फायदे । एलआईसी में कैरियर कैसे बनाएं । LIC agent बनने के लिए आवेदन | LIC Exam
✴️भारत में बहुत सारी जीवन बीमा कंपनी है लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी यानी कि एलआईसी भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की एक बहुत बड़ी बीमा कंपनी है और बहुत से लोग इसके माध्यम से अपना बीमा करवाते हैं लोग LIC के माध्यम से अपना बीमा तो करवाते हैं लेकिन LIC में बीमा करवाने के लिए हमें एजेंट की जरूरत पड़ती है अगर आप भी एलआईसी बीमा एजेंट बनना चाहते हैं लेकिन आपको बीमा एजेंट कैसे बने एलआईसी में इसके लिए विस्तृत जानकारी मालूम नहीं हैं तो इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताएंगे कि LIC Agent कैसे बने।
जब हम किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए जाते हैं तो एक निश्चित योग्यता एजुकेशन क्वालिफिकेशन की आवश्यकता होती है वैसे ही एलआईसी एजेंट बनने के लिए भी एक निश्चित योग्यता और एजुकेशन क्वालिफिकेशन होना बहुत ही जरूरी है इसके साथ-साथ एलआईसी एजेंट में भी एजुकेशन क्वालिफिकेशन के साथ और भी बहुत सारे गुण होना आवश्यक है एलआईसी एजेंट में जितने भी एजुकेशन क्वालिफिकेशन लगता है इन सभी को पूरा करने के बाद भी एक अभिकर्ता में कुछ निश्चित गुण होना जरूरी है ।
अगर वह सभी क्वालिटी है तो आप बेहतरीन इसी एजेंट बन सकते हैं एलआईसी एजेंट कैसे बने इसके लिए हमें क्या-क्या योग्यता लगती है इसे जानने से पहले जान लेते हैं एल आई सी का फुल फॉर्म क्या होता है ।
lic ka full form hindi main भारतीय जीवन बीमा निगम होता हैLic agent banane ke liye yogyta
एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और इस उम्र को पूर्ण करने के बाद उसे एजुकेशन क्वालिफिकेशन में अभ्यर्थी को 10वीं और 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
Lic agent qualification
LIC Agent बनने के लिए Document
इसके लिए डॉक्यूमेंट में पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट, कोई भी एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और पैन कार्ड की फोटो कॉपी बहुत ही जरूरी होती है।
एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवेदन कैसे करें
एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको एलआईसी की वेबसाइट एजेंसी ➡️क्लिक करें पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा फिर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात एलआईसी के द्वारा मेल किया जाता है फिर आगे जो कार्य भी होता है वह शेयर किया जाता है आप एलआईसी एजेंट बनने की अधिक जानकारी Development Officer/ विकास अधिकारी के कार्यालय से भी हासिल कर सकते हैं जहां पर आपको स्पष्ट और सही जानकारी वर्तमान के हिसाब से मिल जाती है ।
LIC Agent Salary
एलआईसी एजेंट की सैलरी उसके द्वारा किए जाने वाले बीमा के ऊपर निर्भर करता है बीमा एजेंट द्वारा एक पॉलिसी करने पर उसे प्रीमियम से 2 से लेकर 35 % तक कमीशन मिलता है और यह कमीशन एजेंट को सभी पॉलिसियों पर मिलता है एलआईसी एजेंट जितना ज्यादा बीमा करेगा, पॉलिसी लेगा उसका कमीशन उतना ही बढ़ता जाएगा यानी कि एलआईसी एजेंट की सैलरी उसका कमीशन उसके पॉलिसी के ऊपर निर्भर करता है।
➡️आवेदन करने के लिए क्लिक करें
Lic agent banane ke fayde
एलआईसी एजेंट बनने के वैसे तो बहुत सारे फायदे हैं लेकिन इसके कुछ मुख्य फायदे जानते हैं
एलआईसी एजेंट का कार्य पार्ट टाइम जॉब के रूप में भी कर सकते हैं इसके लिए आपको अलग से समय नहीं निकालना पड़ेगा आप किसी दूसरे कार्य को करते हुए इस कार्य को भी कर सकते हैं।
अगर आप किसी दूसरे जॉब प्रोफेशनल में हैं तब भी इस कार्य को किया जा सकता है इसका एक और फायदा है कि इसको अलग से समय नहीं देना पड़ता है।
एलआईसी के कार्य में कमीशन बहुत ज्यादा मिलता है क्योंकि इसमे महीने के हिसाब से सैलरी नहीं मिलता है बस वह उनके कार्य पर निर्भर करता है कि जितना ज्यादा पॉलिसी लेगा उसका सैलरी उतना होगा।
एलआईसी एजेंट सेवानिवृत्त नहीं होता है वह जीवन भर अपना बीमा का कार्य कर सकता है और पेन्सन lic के द्वारा पा सकता है।
एलआईसी एजेंट को ब्याज मुक्त राशि दिया जाता है जैसे त्यौहार में दोपहिया गाड़ी या चार पहिया गाड़ी खरीदने में वह कुछ छूट के साथ खरीद सकता है।
एलआईसी एजेंट को कई तरह की सुविधाएं मिलता है जैसे कार्यालय भत्ता यात्रा भत्ता स्टेशनरी डायरी कैलेंडर ऐसे बहुत सारे मिलते रहते हैं.
➡️आवेदन करने के लिए क्लिक करें
एक अच्छा एलआईसी एजेंट कैसे बने
एलआईसी एजेंट में क्या गुण होने चाहिए
एक अच्छा एलआईसी एजेंट बहुत ही विनम्र होना चाहिए आम इंसान की तरह उनका आदत और व्यवहार होना चाहिए।
उसे किसी व्यक्ति पर भी गुस्सा नहीं करना चाहिए।
एलआईसी एजेंट को एक दूसरे से बात करते समय उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत ही अच्छी होनी चाहिए सामने वाले को उनके द्वारा कही गई बातें अच्छे से समझ में आ जाए ।
एलआईसी एजेंट को कभी भी किसी से झूठ नहीं बोलना चाहिए या झूठ बोल कर अधिक पैसा कमाने के चक्कर में नहीं आना चाहिए।
अगर यह सभी क्वालिटी आप में है तो अब एक बेहतरीन एलआईसी एजेंट बन सकते हैं तो अगर आप एक एलआईसी एजेंट बनना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए जानकारियों के हिसाब से आप एलआईसी एजेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस कार्य को पार्ट टाइम या फुल टाइम के रूप में एक करियर ऑप्शन के लिए चुन सकते हैं।
➡️आवेदन करने के लिए क्लिक करें
![new new](https://naukaritime.com/wp-content/uploads/2021/06/new.gif)
Comments
Post a Comment
LIC of India में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं licofindia.ksj@gmail.com