✴️भारत में बहुत सारी जीवन बीमा कंपनी है लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी यानी कि एलआईसी भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की एक बहुत बड़ी बीमा कंपनी है और बहुत से लोग इसके माध्यम से अपना बीमा करवाते हैं लोग LIC के माध्यम से अपना बीमा तो करवाते हैं लेकिन LIC में बीमा करवाने के लिए हमें एजेंट की जरूरत पड़ती है अगर आप भी एलआईसी बीमा एजेंट बनना चाहते हैं लेकिन आपको बीमा एजेंट कैसे बने एलआईसी में इसके लिए विस्तृत जानकारी मालूम नहीं हैं तो इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताएंगे कि LIC Agent/ PM Beema Sakhi कैसे बने। ➡️ आवेदन करने के लिए क्लिक करें बीमा अभिकर्ता हम कैसे बन सकते हैं और lic द्वारा हम पैसे कैसे कमा सकते हैं इस कार्य को हम एजेंट बनकर पार्ट टाइम के रूप में भी कर सकते हैं और फुल टाइम एजेंट बनकर भी कर सकते हैं इस आर्टिकल में आपको एलआईसी एजेंट कैसे बने, एजेंट बनने के लिए योग्यता क्या क्या लगती है और एलआईसी एजेंट सैलरी क्या होती है इसके बारे में विस्तृत जानकारी इस लेख के माध्यम से मिलने वाला है इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक पढ़े। जब हम किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए ज...
आवेदन संबंधी सहायता हेतु हेल्पलाइन - 8273195247 , 9927292925 DR. SARVESH SUDHAKAR Development Officer LIC of India ऑनलाइन आवेदन के रजिस्ट्रेशन हेतु नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें 👇👇👇👇 ➡️क्लिक करें अगर आप अपने तय समय के हिसाब से काम करना चाहते हैं और खुद अपने बॉस बनना चाहते हैं आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी के साथ जुड़ने का मौका है। एजेंट के तौर पर आपकी इनकम की कोई सीमा नहीं है और आप जितना ज्यादा काम कर सकते हैं आपकी इनकम उसी अनुपात में बढ़ती जाती है। एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपकी क्वॉलिफिकेशन भी बहुत ज्यादा होने की जरूरत नहीं है। LIC की ओर से अब इसके लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं क्लास से घटाकर 10वीं कर दी गई है। ऐसे में यह एक ऐसा काम है जिसे आप चाहे तो फुल टाइम या फिर पार्ट टाइम भी कर सकते हैं। देश की सबसे बड़ी इन्श्योरेंस कंपनी एलआईसी इस समय एजेंट बनाने के लिए बकायदे विज्ञापन भी दे रही है। वक्त बदल चुका है. आजकल स्कूली पढ़ाई समाप्त होते ही नौजवान आत्मनिर्भर बनने की चाह रखते हैं. यह एक ऐसा समय होता है जब नौजवान अपने भविष्य को संवारने के ...
इस पॉलिसी के बारे में जानें, ब च्चे किस उम्र तक पॉलिसी ले सकते हैं, इस तरह आप प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं । संपूर्ण जानकारी एवं प्लान लेने के लिए मुझे कॉल करें डॉ. सर्वेश सुधाकर - कॉल & व्हाट्सएप : 8273195247, 9927292925 ✉️ licindia.job@gmail.com LIC के आपको इस प्लान में करना होगा निवेश , प्रतिदिन 100 रुपये से भी कम की बचत करके आप सुरक्षित कर सकते हैं अपने बच्चों का भविष्य । LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और देश के हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फंड लाती है। LIC Jeevan Tarun Plan बच्चों के लिए पेश किया जाने वाला एक उत्पाद है। इस योजना में निवेश करके आप अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। ➡️ पॉलिसी लेने के लिए ग्राहक प्रतिक्रिया फॉर्म भरें माता-पिता बनने के लिए कई जिम्मेदारियां होती हैं। अब प्लेस्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक बच्चे को लेकर प्लानिंग करने की जरूरत है। यह आपको बेहतर शिक्षा के साथ आपके बच्चे का बेहतर भविष्य देता है। इसलिए आपको ऐसे इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करना चाहिए, जिनमें जोखिम कम हो। भारत में लोग अभी भ...
अपनी बिटिया के विवाह हेतु 'भारतीय जीवन बीमा निगम' की अनूँठी योजना का लाभ उठाएं आज भी अपनी बिटिया का रजिस्ट्रेशन कराएं ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध । ➡️ रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें यदि आप बिटिया के विवाह के बोझ से निश्चिंत रहना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है लाडली भविष्य/कन्यादान पॉलिसी लेकर अपनी चिंता समाप्त करें । आप स्क्रीन पर सबसे ऊपर बाएं तरफ बने हुए तीर के निशान <- को क्लिक करें तीर के निशान को क्लिक करने के बाद 3 लकीर वाला आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, तीन लकीरों पर क्लिक करते ही नीचे की तरफ रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त होगा उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना विवरण भरें साथ में मोबाइल नंबर भी लिखें । अग्रिम प्रक्रिया हेतु हमारी टीम आपको संपर्क करेगी । आप हमें अपना विवरण व्हाट्सएप एवं मेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं - मो० 9927292925 ईमेल - licindia.job@gmail.com ------------------------------------------------------------------- हमारी अन्य आकर्षक योजनाएं
जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट पॉलिसी है. इस स्कीम में आपको इनकम के साथ-साथ सुरक्षा का भी लाभ मिलता है. इस पॉलिसी में आप 15, 20, 25 या 30 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं । ➡️ग्राहक प्रतिक्रिया फॉर्म भरें भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC पर ज्यादातर लोग भरोसा करते हैं. इसे एक सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा जाता है. एलआईसी आपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई तरह की स्कीम लेकर आती है. इन्हीं में से एक है एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) । जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट पॉलिसी है. इस स्कीम में आपको इनकम के साथ-साथ सुरक्षा का भी लाभ मिलता है. इस पॉलिसी में आप 15, 20, 25 या 30 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. एलआईसी के चीफ एक्जीक्यूटिव डॉ. सर्वेश सुधाकर से यहां जानिए पॉलिसी से जुड़ी तमाम बातें। ये पॉलिसी दूसरी स्कीम्स से अलग है. इस पॉलिसी के तहत 90 दिन से लेकर 55 वर्ष की आयु के सभी व्यक्ति लाभ ले सकते हैं. इसमें आपको लाइफ कवर के साथ परपक्वता पर रकम मिल जाती है । साथ ही मैच्योरिटी की अवधि पूरी होने पर, एक फिक...
एलआईसी जीवन उमंग योजना - टेबल न. 845 एलआईसी की जीवन उमंग योजना एंडॉवमेंट के साथ-साथ आजीवन बीमा योजना है, जो पालिसीधारक को प्रीमियम भुगतान की अवधि के अंत से उसके जीवित रहने तक (आजीवन) नियमित भुगतान प्रदान करती है। यह एक पार्टीसिपेटिंग योजना है और इसके तहत पालिसीधारक को सिंपल रिवर्सनरी बोनस के साथ साथ फाइनल एडिसन बोनस का लाभ भी मिलता है। ➡️ सुझाव/प्रतिक्रिया/नई पॉलिसी लेने हेतु यहां क्लिक करें एलआईसी जीवन उमंग योजना की प्रमुख विशेषताएं: यह एंडॉमेंट के साथ साथ एक आजीवन बीमा योजना है। प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित रकम के 8% का लाभ - आजीवन अथवा 100 वर्ष की आयु तक। इस योजना के तहत सिंपल रिवर्सनरी बोनस के साथ साथ फाइनल एडिसन बोनस का लाभ। प्रीमियम, मृत्यु लाभ और परिपक्वता (मैचुरिटी) लाभ पर कर लाभ। एलआईसी जीवन उमंग योजना के तहत होनेवाले लाभ नीचे सूचीबद्ध तरीके से एलआईसी जीवन उमंग योजना के लाभ दिए गए हैं। मृत्यु लाभ : यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु "जोखिम प्रारंभ तिथि" से पहले होती है तो - भुगतान किए गए सभी प्रीमियम नॉमिनी (नामांकित व्यक्ति) को वापस कर दी जाती है। यदि पॉलिसीधारक की म...
GST से मुक्त प्लान - गरीब एवं मध्यम वर्गीय इन योजनाओं का लाभ उठायें भारत सरकार से प्रायोजित अनूठी योजनाएं अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - मोब. - 9927292925 , 8273195247 ----------------------------------------------------------- GST से मुक्त प्लान - भाग्य लक्ष्मी ( 839 ) ------------------------------------------------------------ GST से मुक्त प्लान - न्यू जीवन मंगल (840) GST से मुक्त प्लान - न्यू जीवन मंगल (840) एकल प्रीमियम ------------------------------------------------------------- बंदोबस्ती धनवापसी आनंद कोंबो प्लान खुशियां अनेक ! पैकेज एक !! --------------------------------------- ----------------------
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete . Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें - डॉ. सर्वेश सुधाकर विकास अधिकारी Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | बीमा कंपनी...
रिक्त पदों की संख्या- 8 00 पद रिक्त पदों का नाम- Insurance Advisor / अभिकर्ता ऑनलाइन आवेदन के रजिस्ट्रेशन हेतु नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें 👇👇👇👇 ➡️क्लिक करें Division Code - 056 For help line : Mob. - 8273195247 ----------------------- Life Insurance Corporation of India MI Recruitment for Insurance Advisor . There is No Limit to Your Earning Capacity , Long Term Income Security , You are Own Boss ,You Can Set Your Own Working Hours , You Will Set Your Own Goals , Regular Income , You Don't Need to Invest Any Capital to Start Your Carrier, Your Career Path is Upwards. न्यूनतम शैक्षिक योग्यता - 10वीं/१२वीं अथवा इसके समकक्ष योग्यता होने पर भी मान्य है, कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें । आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 28/12/2024 आयु सीमा क्या...
Comments
Post a Comment
LIC of India में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं licofindia.ksj@gmail.com